अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रोरावर क्षेत्र में टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक की हत्या के मामले में फरार पूजा शकुन पांडेय का 13 दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। इतना जरूर पता चला है कि पूजा जहां-जहां गई, वहां उसके 'अपनों ने ही उसे पनाह नहीं दी। इसके बाद वह नाम और पहचान बदलकर ठिकाने की तलाश में घूम रही है। पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। 26 सितंबर की रात को हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कचौरा निवासी अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने दोनों शूटरों के अलावा नौरंगाबाद निवासी पूजा शकुन पांडेय के पति अशोक पांडेय को जेल भेज दिया। पूजा व अशोक ने तीन लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। पूजा के अभिषेक से संबंध थे। वह अभिषेक को दूर नहीं होने देना चाहती थी। साथ ही अभिषेक के खैर में टीव...