नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद खबर आई थी कि 'अपने 2' अब नहीं बनेगी। वहीं अब फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने यह कन्फर्म किया है कि 'अपने 2' जरूर आएगी। उन्होंने कहा, "लोगों को बिना पुष्टि के अफवाहें फैलाना बंद करना होगा। 'अपने 2' कैंसिल नहीं हुई है। यह फिल्म बनेगी और ये बात मैं पूरे यकीन से कह सकता हूं। हमने कोई अपडेट जारी नहीं किया है, लेकिन हम इस फिल्म पर काम कर रहे हैं।" "'अपने 2' मेरे दिल के बहुत करीब है" दीपक ने आगे कहा, "'अपने' धरमजी की थी। उनकी मौजूदगी, उनका प्यार, उनकी आत्मा, वह सब कुछ जिसके लिए वह खड़े थे, उसने उस फिल्म को वह बनाया जो वह बनी। 'अपने 2' मेरे दिल के बहुत करीब है। कई मायनों में, यह फिल्म धरमजी के लिए एक श्रद्धांजलि होगी, एक दिल से दी गई श्रद्धांजलि। हम चाहते हैं...