वाशिंगटन, दिसम्बर 10 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर डेमोक्रेटिक सांसद इल्हान उमर पर निशाना साधा है। सोमालिया मूल की मुस्लिम सांसद उमर को 'अवैध आप्रवासी' बताते हुए ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने अपने भाई से शादी करके अमेरिका में प्रवेश किया था। ट्रंप ने कहा कि ऐसी महिला को अमेरिका में रहने का कोई हक नहीं है और उन्हें सोमालिया लौटकर 'अपने देश को सुधारना चाहिए'। ट्रंप का यह बयान एक हालिया रैली और इंटरव्यू में सामने आया। पेन्सिलवेनिया में आयोजित एक रैली के दौरान ट्रंप ने सोमालिया को गंदा, बदबूदार, घृणित और अपराध से भरा हुआ करार दिया तथा सोमाली प्रवासियों को कचरा तक कहा। रैली में अपनी ऐंटी-इमिग्रेशन नीति को दोहराते हुए ट्रंप ने कहा- हम नॉर्वे, स्वीडन, डेनमार्क जैसे देशों से लोग क्यों नहीं ले सकते? हम हमेशा सोमालिया जैसे तबाह...