नई दिल्ली, जनवरी 27 -- खुले आम आतंकवाद और आतंकवादियों का समर्थन करने वाले पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर भारत की डांट का सामना करना पड़ा है। भारत ने पाकिस्तान में किए गए 27वें संविधान संशोधन और उसके जरिए फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को चीफ ऑफ डिफेंस का दर्जा देने की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। भारत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से पाकिस्तान को इस मामले में अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी है। यूएन में भारत के प्रतिनिधि परवथनेनी हरीश ने पाकिस्तान में कानून के शासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान को यह सोचना होगा कि आखिर उसकी सेनाओं ने संवैधानिक विकास क्रम में कैसी भूमिका निभाई है। आसिम मुनीर का सीधे नाम लिए बिना भारतीय राजदूत ने कहा, "पाकिस्तान को कानून के शासन पर आत्मचिंतन करना चाहिए। इसकी शुरुआत वह अपने आप से यह पूछकर कर सकत...