गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर जनपद को बुधवार एवं गुरुवार को इंडोरमा, आईपीएल और इफको से 1830 टन यूरिया रैक प्वाइंट पर मिल गई है। इन उर्वरकों को रैंक प्वाइंट से सीधे वितरण के लिए 80 समितियों के लिए आवंटित कर भेजा जा रहा है। गुरुवार को आईपीएल यूरिया की रैक से सहकारिता विभाग को 535 टन यूरिया मिली। इसे 23 समितियों को आवंटित कर सीधे रैक प्वाइंट से भेजा गया। इसके अलावा इफको यूरिया से 855 टन यूरिया की रैक आई है, जिसे 38 समितियों को आवंटित किया गया। इसके पूर्व बुधवार को इंडोरमा यूरिया की रैक से 440 टन यूरिया खाद मिली थी जिसे 19 समितियों को गुरुवार की सुबह उपलब्ध करा दिया गया था। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक गोरखपुर नीरज कुमार ने बताया कि समितियों पर गुरुवार को 2880 टन यूरिया वितरण के लिए उपलब्ध रही। वहीं, पीसीएफ गोदाम मे...