रुद्रपुर, सितम्बर 13 -- पंतनगर, संवाददाता। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कार्यक्रम 'अन्वेषण-2025 की तैयारियों को लेकर कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। यह आयोजन भारतीय विश्वविद्यालय संगठन (एआईयू) के तत्वावधान में विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर होगा। बैठक में अधिष्ठाता कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय डॉ. आरएस जादौन ने विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय स्तरीय सम्मेलन 28 से 31 अक्तूबर और उत्तरी क्षेत्र स्तरीय सम्मेलन 25-26 नवंबर के बीच आयोजित होगा। सम्मेलन में देशभर के करीब 262 विश्वविद्यालयों की भागीदारी की संभावना है। बैठक में विभिन्न महाविद्यालयों के संयोजकों ने अब तक की तैयारियों की जानकारी दी। कुलपति ने कहा कि छात्रों को बड़े पैमाने पर...