किशनगंज, जनवरी 16 -- किशनगंज। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर वनवासी कल्याण आश्रम, किशनगंज शाखा (बिहार) द्वारा भव्य अन्न संग्रह अभियान चलाया गया। "अन्न दान महादान" के ध्येय वाक्य के साथ आश्रम का अन्न संग्रह वाहन शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा, जहां किशनगंज के धर्मप्रेमी नागरिकों ने बढ़-चढ़कर अनाज दान किया। इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम शाखा (किशनगंज) के कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता ने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने संदेश दिया कि "अन्न दान ही महादान है। अजय गुप्ता ने बताया कि आश्रम में वनवासी समाज के 32 बच्चों के रहने, खाने और शिक्षा-दीक्षा की पूरी व्यवस्था शहर के प्रबुद्ध नागरिकों और समाज के सहयोग से ही संचालित होती है। मातृशक्ति की रही अहम भूमिका इस अभियान में वनवासी कल्याण आश्रम छात्रावास की कोषाध्यक्ष रुचि जैन और कविता जैन ने अ...