प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) इलाहाबाद के छात्रों की ओर से संचालित शिक्षा अभियान 'अनोखी पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समर्पण और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा का प्रकाश देने वाली इस मुहिम के छात्र-छात्राओं ने हाल ही में यूपी बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। कक्षा 10वीं में कमरान अकमल ने शानदार 92.83% अंक अर्जित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके साथ सुंद्रम यादव, आयुष यादव, आदित्य कुमार, कृष्णकांत तिवारी और अरुण कुमार ने भी 80% से अधिक अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की। इसके अलावा अश्विन कुमार और आर्यन कुमार ने भी परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया। कक्षा 12वीं के छात्रों में स्तुति ...