प्रयागराज, अगस्त 2 -- गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान, झूंसी के छात्र-छात्राओं ने संस्थान के प्रोफेसर व निदेशक रहे प्रो. बद्री नारायण के टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान मुंबई के कुलपति का कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रथम आगमन पर शनिवार को अभिनंदन किया। सबसे पहले सुरक्षाकर्मियों व कर्मचारियों ने रोली चंदन से टीका लगाकर स्वागत किया। प्रेक्षागृह में छात्र-छात्राओं, कर्मचारी व फैकल्टी ने सामूहिक रूप से अंगवस्त्र व पुष्प भेंटकर अभिनंदन किया। प्रो. बद्रीनारायण ने कहा कि यह हमारा गोविन्द बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान एक परिवार है। निश्चित रूप से यहां के एक-एक छात्र, कर्मचारी, फैकल्टी सकारात्मक कार्य करते हुए संस्थान की तरक्की में अपना योगदान देंगे। जिस प्रकार से हमारे गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान सामाजिक, शोध एवं अकादमिक जग...