नई दिल्ली, मार्च 10 -- 'अनुपमा फेम' गौरव खन्ना कुकिंग रिएलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के विनर बन गए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौरव ने टीवी की सारी बहुओं को पीछे छोड़ दिया है और खुद कुकिंग के नंबर 1 किंग बन गए हैं। ऐसे में आज हम आपको गौरव के करियर और उनकी नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं। गौरव ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मार्केटिंग मैनेजर की थी। उन्होंने करीब एक साल तक एक आईटी फर्म में कमार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम किया। फिल्म उन्होंने अपना करियर बदला और टेलीविजन पर आने वाली एड्स में काम करना शुरू किया। धीरे-धीरे उन्होंने शोज करने शुरू किए और साल 2006 में बतौर लीड 'भाभी' सीरियल में काम किया। हालांकि, गौरव को सबसे ज्यादा पहचान साल 2021 में आए शो 'अनुपमा' से मिली। जब गौरव 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे ...