नई दिल्ली, मार्च 5 -- स्टार प्लस के सबसे पापुलर सीरियल्स में से एक 'अनुपमा' बेहद दिलचस्प मोड़ पर है। हालांकि, सीरियल के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। सीन में शो के किरदार माही और प्रेम के बीच करीबियां दिखाई गई हैं। सोशल मीडिया हिंदी टीवी सीरियल में इस तरह का कंटेंट देखकर काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि अनुपमा को अपने राइटर्स बदलने की जरूरत है। लोगों का कहना है कि टीवी पर इस तरह का कंटेंट दिखाना शर्मनाक है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अनुपमा का ये प्रोमो सोशल मीडिया पर शो का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें प्रेम गलती से माही को गले लगा लेता है। उसे गलतफहमी हो जाती है कि माही उसकी मंगेतर राही है। माही ने राही जैसे कपड़े पहने हैं और प्रेम को इस बात की जानकारी नहीं है। प्रेम माही को पीछे से गले लगाता है और माही चुपचाप खड़...