नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- बिग बॉस सीजन 19 के विनर गौरव खन्ना ने वो कमाल कर दिखाया, जो किसी दूसरे कंटेस्टेंट ने आजतक नहीं किया था। गौरव खन्ना ने बिग बॉस हाउस में साबित कर दिया कि बिना लड़ाई झगड़े और दिखावेबाजी के भी सिर्फ दिमाग का इस्तेमाल करके यह शो जीता जा सकता है। गौरव खन्ना की बिग बॉस 19 में शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन फिर उन्होंने जो पिकअप लिया, उसके बाद तो वो रुके ही नहीं। गौरव खन्ना से हाल ही में जब पूछा गया कि शो के फिनाले की टीआरपी बाकी सभी टीवी शोज से ज्यादा थी, तो सुनिए उन्होंने क्या जवाब दिया।बिग बॉस 19 ने अनुपमा को टीआरपी में पछाड़ा गौरव खन्ना ने इंडिया फोरम के साथ बातचीत में कहा, "मैं बहुत खुश हुआ। बाद में मैंने पढ़ा कि बिग बॉस फिनाले की जो टीआरपी थी, उसने बाकी सारे शोज को पीछे छोड़ दिया।" अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया ...