कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर। नादवर्धन इंस्टीट्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स (निपा) की बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में चल रही शास्त्रीय संगीत गायन, वादन एवं नृत्य की त्रिदिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में पांच वर्ष के बच्चे से लेकर इस प्रतियोगिता में 86 वर्षीय वयोवृद्ध अयोध्या प्रसाद भट्ट ने भी हिस्सा लिया। केएल सहगल एवं मुकेश के पुराने गाने स्वयं की आवाज में युगल गीत (स्त्री एवं पुरुष की आवाज में) गाकर जिंदादिली का भाव प्रस्तुत किया। सुगम संगीत प्रतियोगिता में 50 कलाकारों ने भाग लिया। इसका परिणाम 10 दिसम्बर को घोषित किया जाएगा। दीप प्रज्जवलन प्रधानाचार्य बृजमोहन सिंह जी ने किया। अध्यक्षता सुनील बाजपेई ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...