कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर। केडीएमए इंटरनेशनल में करमांजलि 2025 का आयोजन 14 नवंबर को सायं पांच बजे होगा। इसकी थीम है ''वेद संहिता'', जिसमें चारो वेदों में निहित ज्ञान, कर्म, तपस्या, चिकित्सा, विज्ञान आदि को नृत्य नाटिका के माध्यम से दर्शाया जाएगा। कार्यक्रम में 500 बच्चे भाग ले रहे हैं और 3000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी होंगे। इसका सीधा प्रसारण फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर किया जाएगा। सत्र 2024-25 के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को चेयरमैन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...