कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर। एलेनहाउस पब्लिक स्कूल, खलासी लाइंस में शुक्रवार को तीन दिवसीय भव्य उत्सव एलन मेलेंज 2025-26 का आयोजन किया गया, जिसमें प्री-प्राइमरी से कक्षा दो तक के विद्यार्थियों ने ''वंस अपॉन ए टाइम'' विषय पर अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का प्रदर्शन किया। पूरा परिसर एक जादुई परी-कथा की दुनिया में बदल गया, जहां नन्हें कलाकारों ने संगीत, नाटक और नृत्य के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध किया। सुपरहाउस समूह के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन, उपाध्यक्ष शाहिना अमीन, कार्यकारी निदेशक नौशीन शादाब, प्रधानाचार्या डॉ. शबाना अरोड़ा और एलेन किड्स की केंद्र प्रमुख नलिनी भार्गव उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. रूबल तुली, शिखा दत्त और अभिनेता-निर्माता फैज़ल मलिक ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशिष्ट बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...