कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी ने रविवार को अणुव्रत गोष्ठी व दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि अणुव्रत समिति के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर कुसुम लुनिया ने कहा की समाज मे जिस तरह नैतिक पतन हो रहा। बचने के लिए हर व्यक्ति को अणुव्रत लेकर बदलाव कर सकते हैं। इस समय समाज में नशा के आगोश में युवा फंसते जा रहे हैं, उन्हें अणुव्रत से बचा सकते हैं। जीएम पैलेस रूमा में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि अणुव्रत का यह दीपक आचार्य तुलसी ने जलाया था। वह मशाल आचार्य श्रवण लेकर पूरे विश्व में जल रही है। हर व्यक्ति एक बुराई छोड़ने का अणुव्रत लेकर समाज में बहुत बड़ा योगदान दे सकता है। अणुव्रत समिति कानपुर का अध्यक्ष तिरंगा समूह के निदेशक पंडित नरेंद्र शर्मा को बनाने की घोषणा की गई। इसे उन्होंने स्वीकार क...