कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय में विकल्प सोसाइटी ने सनातन एवं भारतीय संस्कृति के अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य और उसके भविष्य विषय पर केंद्रित आयोजन किया। इस समारोह में पीएसआईटी कानपुर के समूह निदेशक डॉ. मनमोहन शुक्ला को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय शोध कार्य, प्रकाशित शोध पत्रों के लिए ''अस्तित्व सम्मान 2025'' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुख्य अतिथि के रूप में निरंजन अखाड़े के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने प्रदान किया। स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति केवल पूजा पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि विज्ञान, गणित, दर्शन और नवाचार की मूल धारा का केंद्र रही है। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचा...