नई दिल्ली, मार्च 10 -- भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर ली। अब भाजपा ने कप्तान रोहित शर्मा पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की मोटापे वाली टिप्पणी को लेकर निशाना साधा है। बीजेपी के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर फिल्म पुष्पा का एक GIF शेयर किया गया। इसमें एक्टर अल्लू अर्जुन के फेस को रोहित शर्मा के चेहरे से बदल दिया गया। इसके कैप्शन में लिखा गया, 'अनफिट समझा क्या? सुपरफिट है मैं!' भगवा दल के पोस्ट में यह भी लिखा गया, 'रोहित शर्मा का कांग्रेस को करारा जवाब!' सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- रोहित ब्रिगेड की दुबई में 'दबंगई', भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली शमा मोहम्मद ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर क्या कहा? दरअसल, कांग्रेस प्रवक्त...