प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- न्यू आरएसजे पब्लिक स्कूल झूंसी में सोमवार को 'बच्चों के विरुद्ध साइबर क्राइम विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया। साइबर क्राइम थाना के सब इंस्पेक्टर डॉ. चन्द्रशेखर यादव और कांस्टेबल लोकेश ने कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों को साइबर क्राइम के विषय सतर्क करने के साथ ही सोशल मीडिया के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। सुझाव दिया कि किसी भी अनजान लिंक से एप डाउनलोड न करें तथा किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...