वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कमच्छा स्थित वसंत कन्या महाविद्यालय में सोमवार को यंग स्किल इंडिया के साथ एमओयू के तहत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्र सलाहकार और अनुशासन समिति एसएआरसी की तरफ से हुए इस आयोजन के मुख्य वक्ता एसीपी वाराणसी विदुष सक्सेना रहे। प्राचार्य प्रो. रचना श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस डिजिटल युग में छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए। एसीपी विदुष सक्सेना ने शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों और छात्राओं को साइबर अपराधों, डिजिटल धोखाधड़ी, और सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने साइबर सुरक्षा के महत्त्व को समझाते हुए डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। अनजान नंबरों, कॉन्फ्रेंस कॉल, लिंक से सावधान रहने के साथ ही साइबर ठ...