नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- अफगान तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की नई दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को न बुलाए जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है। अब इस मुद्दे पर तालिबान की तरफ से सफाई आई है। अफगान तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने शनिवार को कहा कि तालिबान नेता मुत्ताकी की दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिलाओं को बाहर रखा जाना एक अनजाने में हुआ फैसला था। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक शाहीन ने कहा, "हमारी महिलाओं के प्रति भेदभाव की कोई नीति नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पास की संख्या सीमित थी। कुछ को मिले, कुछ को नहीं। यह एक तकनीकि मामला था, इसे नीतिगत मुद्दे के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।" अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मौजूद शाहीन ने इस बात पर जोर दिया कि मुत्ताकी अक्सर महिला पत्रकारों के साथ भी बातचीत करते ह...