नैनीताल, अगस्त 20 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल की ओर से बुधवार को अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम पर सेमिनार का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मेहता ने अधिनियम की प्रस्तावित प्रति अधिवक्ताओं को बांटी। कहा कि अधिवक्ता इसी तरह का अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम चाहते हैं। एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि प्रस्तावित अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को और बेहतर बनाने के लिये जो भी सुझाव देना चाहते हैं, वे दे सकते हैं, ताकि राज्य सरकार अधिवक्ताओं के हित में एक बेहतर अधिनियम ला सके। अधिवक्ताओं को भी संघर्ष करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. महेंद्र सिंह पाल ने की। मुख्य वक्ता ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (आईलाज) के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट क्लिफ्टिन डी. राजौरिया ने कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा केव...