प्रयागराज, मई 1 -- नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन की ओर से महामंत्री आरडी यादव के आह्वान और प्रयागराज मंडल के मंडल मंत्री डीएस यादव के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित एनसीआरएमयू के प्रेम ग्रुप के ऑफिस में हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता यूनियन के संयुक्त मंडल मंत्री सईद अहमद ने मई दिवस पर प्रकाश डाला। बताया कि अपने अधिकार को पाने के लिए आपको संगठित होकर लड़ना पड़ेगा। बीके यादव, नागेंद्र बहादुर सिंह, गुलाब सिंह, संजय कुमार, अलका देवी, आनंदी देवी, रुचि सिंह, शोभा देवी, पुष्पा देवी, शशि, रेनु देवी, ममता यादव, पिंकी यादव, रेणु देवी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...