नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- अपनी पांच और तीन साल की दो मासूम बेटियों को रॉड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने वाली महिला को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उम्रकैद की सजा घटाकर 'गैर इरादतन हत्या' कर दिया, जिससे महिल को जेल से बाहर जाने को मिला है। यह मामला छत्तीसगढ़ का है। यहां एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही महिला सामान्य और सुखी पारिवारिक जीवन जी रही थी, लेकिन उसने एक दिन अचानक अपनी दो मासूम बेटियों को क्रूरता से रॉड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद वह लगातार रोती रही और दावा किया कि घटना के वक्त वह 'अदृश्य शक्तियों' के कब्जे में थी। इस मामले में ट्रायल कोर्ट और हाईकोर्ट दोनों ने महिला को दोषी मानते हुए हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। लेकिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की ज...