नई दिल्ली, अगस्त 1 -- ओडिशा प्रशासनिक सेवा (OAS) अधिकारी पर अपनी पत्नी और नवजात बेटे के साथ क्रूरता, लापरवाही और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगा है। शुक्रवार को इस अफसर ने कहा कि वह आत्महत्या नहीं करेंगे, बल्कि आखिरी दम तक लड़ेंगे। उन्होंने बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष का जिक्र किया, जिन्होंने पिछले साल पत्नी के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली थी। अधिकारी अपनी पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस स्टेशन में पेश हुए। उनकी पत्नी एक सरकारी इंजीनियर हैं। उन्होंने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और दहेज निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है। यह भी पढ़ें- राहुल के एटम बम पर चुनाव आयोग का जवाब, पुणे में किस बात पर भड़की हिंसा; टॉप 5 यह भी पढ़ें- किसानों की रक्षा के लिए टैरिफ झेलने को तैयार भारत, क्यों खतरनाक हैं US की मांगें अधिकारी ने ...