बगहा, जून 9 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। बेतिया राज की जमीन और नालों पर बेतहाशा अतिक्रमण से मुख्य नाले की जल निकासी व्यवस्था बुरी तरह से बाधित है। उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने सोमवार को कही। पक्की फुलवारी मुहल्ले में वर्षों से जल की समस्या बनी रहने को लेकर सोमवार को सिटी मैनेजर और अभियंता के साथ स्थल निरीक्षण किया। समस्या का देर तक अवलोकन के बाद साथ के अधिकारियों यथा सिटी मैनेजर अभिषेक कुमार और कनीय अभियंता सुजय सुमन को महापौर ने कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि मुख्य नाले के दोनों किनारे की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए बिना पूरे पक्की फुलवारी मुहल्ले को जल जमाव से बचाना मुश्किल है। पक्की फुलवारी मुहल्ले में मुख्य नाले तक का अतिक्रमण के कारण नाले में जमी तल की शिल्ट और गाद तक को वर्षों से तल से ...