नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार पद की शपथ लेते ही अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर खदेड़ने के लिए बड़ी जंग छेड़ दी। जब से उन्होंने सत्ता संभाली है तब से हजारों प्रवासियों को जबरन अमेरिका से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इतना ही नहीं ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार भी किया। हालांकि अब ट्रंप थोड़े से मेहरबान लग रहे हैं। जहां एक तरफ ट्रंप अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने के मिशन में अब भी जुटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ उनका रुख थोड़ा नरम दिखाई पड़ रहा है। हाल ही में ट्रंप 'अमेरिका छोड़ो' अभियान की तर्ज पर लोगों को अपनी मर्जी से अमेरिका छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करते नजर आए। ट्रंप ने यह भी कहा है कि सरकार ऐसे लोगों को इनाम भी देगी। गौरतलब है कि अमेरिकी सरकार जल्द ही ब...