प्रयागराज, सितम्बर 6 -- अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गजानन को खुशी और नम आंखों के बीच विदा किया गया। शहर के कोने-कोने से शनिवार को अंदावा चौराहा स्थित तालाब की ओर विदाई के लिए भीड़ दोपहर बाद से पहुंचती हुई दिखाई दी। टाटा मैजिक में गजानन की बड़ी-छोटी मूर्तियों को लेकर पीछे-पीछे दोपहिया से निकले पुरुष, महिलाएं व छोटे-छोटे भक्तों का समूह गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ... का जयकारा लगाते हुए नम आंखों से चले जा रहे थे। शहर में करैलाबाग, बाई का बाग, सिविल लाइंस स्थित साईं मंदिर, अलोपीबाग, मम्फोर्डगंज, सदर बाजार, अल्लापुर, प्रीतमनगर, सुलेमसराय व कटरा सहित दर्जनों क्षेत्रों में अनंत चतुर्थी पर गजानन की मूर्ति को पंडालों में विराजमान किए जाने के साथ ही 10 दिवसीय गणेशोत्सव का शुभारंभ किया गया था। चतुर्दशी पर पंडालों में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लग...