अल्मोड़ा, नवम्बर 21 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। विकास भवन में शुक्रवार को जिला योजना व बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में योजनाओं की प्रगति व लंबित मामलों पर चर्चा की गई। सीडीओ ने कहा कि अगर अगली बैठक तक अपेक्षित प्रगति नहीं हुई तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। सीडीओ रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, आजीविका, कृषि, महिला सशक्तिकरण, जल संस्थान सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। सीडीओ ने कहा कि अधिकारी निर्धारित समयसीमा के भीतर योजनाओं का लक्ष्य पूरा करें। फील्ड स्तर पर कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। जिला योजना में के प्रस्तावित कार्यों में अपेक्षित रूप से वित्तीय व भौतिक प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने कम खर्च करने वाले विभागों के प्रति नाराजगी जताकर कहा कि यदि अग...