नई दिल्ली, अगस्त 20 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'मिशन सुदर्शन चक्र' की घोषणा की थी। भारत के इस महा प्रोजेक्ट ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना भारत को 2035 तक एक स्वदेशी, बहु-स्तरीय वायु रक्षा प्रणाली प्रदान करने का लक्ष्य रखती है। इसकी इजरायल के प्रसिद्ध 'आयरन डोम' से तुलना की जा रही है। इस बीच, रूस के एक वरिष्ठ राजनयिक ने इस परियोजना को लेकर मजेदार जवाब दिया। दरअसल रूस के चार्जे डी'अफेयर्स रोमन बाबुश्किन से भारत के "आयरन डोम" को लेकर सवाल पूछा गया था। इस पर उन्होंने तुरंत ही चुटीले अंदाज में पूछा- "आपका मतलब सुधर्शन चक्र से है?" इतना ही नहीं, उन्होंने आश्वासन भी दिया कि वह हिंदी में बेहतर जवाब दे सकते हैं। कुछ ऐसी थी बातचीत- पत्रकार: रूस भारत के आयरन डोम का समर्थन कैसे करेगा? रूसी...