नई दिल्ली, जुलाई 26 -- भारत के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई ने शनिवार को नए वकीलों को संबोधित करते हुए कुछ खास सलाह दी। उन्होंने कहा कि नए वकीलों को अपने रुतबे और प्रतिष्ठा को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए। इतना ही नहीं अपनी प्रैक्टिस शुरू करने से पहले नए वकीलों को अप्रेंटिसशिप करना चाहिए ताकि अदालत में प्रैक्टिस करते समय होने वाले दवाब का अंदाजा लगा सकें। महाराष्ट्र स्थित अपने पैतृक गांव दारापुर में आयोजित समारोह में पहुंचे गवई ने लोगों की बात को न्याय के दरवाजे पर पहुंचाने की जरूरत को लेकर बात की। उन्होंने कहा, "अगर कोई वकील शुरुआत से ही... बिना किसी अनुभव के अदालतों में बहस करना चाहता है.. और छह महीने के अंदर मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी गाड़ियां खरीदना चाहता है.. तो फिर हमें अच्छी तरह से उसके इरादे समझने होंगे।" पीटीआई की रि...