सीवान, अक्टूबर 27 -- बिहार चुनाव की सरगर्मी अपने चरम पर है। ऐसे में अब चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है। हर प्रत्याशी अपनी सीट पर कैंपेनिंग में जुटा है। इस बीच शहाबुद्दीन के बेटे और सीवान की रघुनाथपुर से राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब भी चुनावी जनसभा कर रहे हैं। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रहे हैं, कि अगर महागठबंधन की सरकार आई तो मुख्यमंत्री साबह को लेकर आएंगे और काम कराएंगे। दरअसल एक सवाल के जवाब में ये बात ने कही। ओसामा शहाब ने कहा कि एक विधायक का पावर बहुत लिमिटिड होता है, जब वो विपक्ष में होता है। उसके पास बस उसका निजी फंड ही बचता है। अगर सरकार बन गई तो मुख्यमंत्री साहब को लेकर यहां आएंगे और काम कराएंगे। हमारे जो नेता (तेजस्वी यादव) हैं, वो एजूकेशन सिस्टम को लेकर बहुत समर्पित हैं। उनका खुद फोकस शिक्षा पर है। जब सरकार ब...