नई दिल्ली। एएनआई, मई 9 -- भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई को 'कायरतापूर्ण' बताते हुए उस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 'सम्मान के साथ लड़ने' की हिम्मत नहीं है। अगर वह युद्ध चाहता है तो उसे युद्ध मिलेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पुंछ में भारत के शहरों और नागरिकों पर हमला कर रहा है। ऐसा करके वह अपने विनाश और अपने 'नकली आत्मसम्मान' की लड़ाई के बीच फंसा है। संदीप दीक्षित ने एएनआई से कहा, "हमने उनके आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उन्होंने हमारे नागरिकों पर हमला किया। अगर वे युद्ध ही चाहते हैं, तो उन्हें युद्ध मिलेगा।" उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान और उसकी सेना द्वारा किए गए सभी कृत्य कायरतापूर्ण हैं। उनमें सम्मान के साथ लड़ने का साहस नहीं है। पहलगाम में...