नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- राइज एंड फॉल शो खत्म हो चुका है। अर्जुन बिजलानी शो के विनर बनकर बाहर आए हैं। वहीं, अरबाद पटेल शो के फाइनलिस्ट थे। राइज एंड फॉल से बाहर आने के बाद अब अरबाज पटेल ने बिग बॉस को लेकर बात की। उन्होंने बिग बॉस 19 की फरहाना भट्ट के गेम के बारे में भी बात की। अरबाज ने कहा कि जैसे राइज एंड फॉल में गेम उनके इर्द-गिर्द घूमता था, ठीक उसी तरह बिग बॉस का गेम फरहाना के इर्द-गिर्द है। फरहाना के खेल के बारे में क्या बोले अरबाज जूम से खास बातचीत में अरबाज ने कहा, "मैं अगर प्लेयर के तौर पर फरहाना की बात करूं तो अगर फरहाना ये सब हरकतें नहीं करेगी तो जो आजूबाजू उसके खेल रहे हैं वो क्या खेलेंगे। फरहाना गेम बन रही है, जैसे राइज एंड फॉल के अंदर अरबाद के इर्द-गिर्द गेम चल रहा था। अशनीर सर ने बोला अरबाज को आप फॉल करवाना चाहते थे, अरबाज ने ...