नई दिल्ली, जून 12 -- बीते महीने सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी जब मेघायल में लापता हुए तो राजा की बहन सृष्टि ने लगातार अपने इंस्टाग्राम से आवाज उठाई। राजा की बहन की बहन तब से लेकर लगातार अपने भाई के लिए आवाज उठाती रही। जब पुलिस ने राजा हत्याकांड का खुलासा किया तब भी सृष्टि इस मामले पर लगातार अपडेट देती रहीं। इस दौरान लोगों ने उनपर सवाल उठाना शुरू कर दिया कि भाई की हत्या के बाद बहन अपने फॉलोवर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए ऐसा कर रही है। अब सोनम का इस मामले पर जवाब आया है। सृष्टि को ट्रोल करने वालों को जवाब देती हुई वो भावुक हो गईं। इस दौरान सृष्टि ने सोनम पर भी गुस्सा जाहिर किया है।क्या बोली राजा रघुवंशी की बहन राजा रघुवंशी की बहन पर लगातार ताना मारने वालों को उन्होंने जवाब दिया है। सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए सृष्टि ने कहा कि भाई और सोनम ...