नई दिल्ली, जनवरी 30 -- यूएस सेक्रेटरी ऑफ वॉर पीट हेगसेथ ने ईरान को कड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि तेहरान अगर परमाणु हथियार बनाने की दिशा में आगे बढ़ता है तो अमेरिकी सेना पूरी तरह तैयार है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अपेक्षाओं के अनुसार कोई भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कैबिनेट बैठक में दिए गए बयान में हेगसेथ ने कहा, 'अमेरिका मध्य पूर्व में अपनी सैन्य मौजूदगी को तेजी से बढ़ा रहा है और क्षेत्र में निवारक शक्ति को दोबारा स्थापित कर रहा है।' उन्होंने ईरान से परमाणु क्षमता हासिल न करने की अपील करते हुए जोर दिया, 'उन्हें परमाणु क्षमता की ओर नहीं बढ़ना चाहिए। हम युद्ध विभाग से राष्ट्रपति जो उम्मीद करते हैं, उसे देने के लिए तैयार हैं।' यह भी पढ़ें- अमेरिकी मध्यस्थता के बीच रूस का मास्टरस्ट्रोक, जेलेंस्की को मॉस्को बुलाया, जानें पीट हेगस...