लखनऊ, मार्च 1 -- - विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने किया ऐलान, निजीकरण की प्रक्रिया निरस्त करने की मांग लखनऊ, विशेष संवाददाता विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने ऐलान किया है कि अगर 3 मार्च को टेक्निकल बिड खोली गई तो बिजली कर्मचारी विरोध में आंदोलन को बाध्य होंगे। संघर्ष समिति ने निजीकरण की प्रक्रिया निरस्त करने की भी मांग की है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन दोनों कंपनियों का नाम घोषित करे, जिन्होंने टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लिया है। यह इसलिए जारी किया जाना चाहिए ताकि लोग जान सकें कि ये कंपनियां हितों के टकराव के दायरे में आती हैं या नहीं। वैसे ही तीन से कम कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया है, लिहाजा यह पूरी प्रक्रिया निरस्त की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण न...