नई दिल्ली, अगस्त 27 -- बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर पहलाज निहलानी जब केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष थे तब कई बार वो विवादों में रहे थे। उन्होंने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म उड़ता पंजाब को बिना कट्स के पास करने से मना कर दिया था। अब पहलाज ने उस विवाद को लेकर बात की है। साथ ही, पहलाज ने विवेक ओबेरॉय के उस बयान को लेकर भी बात की है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो खुश हैं कि वो डिजिटल स्पेस में काम कर रहे हैं और उन्हें पहलाज निहलानी से डील नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने विवेक पर तंज कसते हुए कहा कि क्या उन्हें अब फिल्में मिल भी नहीं रही हैं। विवेक ने क्या कहा था? पिंकविला के साथ खास बातचीत में पहलाज से विवेक के 2017 के बायन के बारे में सवाल हुआ। विवेक ने साल 2017 में कहा था कि वह डिजिटल स्पेस में काम करके खुश हैं क्योंकि इसका मतलब है कि उन...