नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- दिल्ली में हुए BMW कार हादसे की मुख्य आरोपी महिला को अदालत ने बुधवार को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले की सुनवाई के दौरान पीड़ितों के वकील ने अदालत से कहा कि एक महंगी कार अपने ड्राइवर को तो सुरक्षित रख सकती है, लेकिन दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए कुछ नहीं करती। साथ ही वकील ने कहा कि आरोपी ड्राइवर गगनप्रीत कौर हादसे के बाद पीड़ितों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान करवाने के अपने कर्तव्य का पालन करने में विफल रही। रविवार को हुए इस हादसे में कार की टक्कर से बाइक सवार वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर घायल हो गई थीं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सुनवाई के दौरान पीड़िता के वकील ने कहा, 'आरोपी महिला एक तो बहुत तेज गति से गाड़ी चला रही थी। सोचो कितनी स्पीड हो...