नई दिल्ली, अगस्त 21 -- भारत के पूर्व कप्तान क्रिस श्रीकांत ने श्रेयस अय्यर को एशिया कप में नहीं चुने जाने पर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के बयान को 'बकवास' करार दिया है। उन्होंने कहा कि वो बयान पूरी तरह बकवास था और वह उनकी बात से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने अय्यर को कन्फ्यूज कर दिया है। श्रीकांत खुद चीफ सिलेक्टर रह चुके हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि उन्हें टीम मैनेजमेंट का फैसला बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा। श्रेयस अय्यर वाइट बॉल क्रिकेट में जिस जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं, उसके बावजूद उन्हें टी20 टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना जाना समझ नहीं आता। श्रीकांत ने कहा, 'मौजूदा फॉर्म को देखते हुए श्रेयस अय्यर एक ऑटोमैटिक पसंद हैं। साफ-साफ बात है। आपको उनके हालिया मैचों को देखने की जरूरत है, किसी खिलाड़ी को एक साल पहले के फॉर्...