नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने कहा है कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को INDIA गठबंधन को लीड करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सपा उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र रूप से सरकार बना सकती है, जो देश का राजनीतिक रूप से सबसे अहम राज्य है। पिछले साल आम चुनाव में अखिलेश की पार्टी ने 37 सीटें जींती और लोकसभा में कांग्रेस के बाद दूसरा सबसे बड़ा विपक्षी दल है। यह भी पढ़ें- 'यह चोरी नहीं, डकैती है... सब खुलेआम हुआ', अखिलेश यादव ने ऐसा क्यों कहा लखनऊ सेंट्रल से विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि अगर चुनाव बैलेट पेपर से हुए होते तो इंडिया गठबंधन बिहार में सरकार बना लेता। अखिलेश यादव ने बार-बार बैलेट वोटिंग की वापसी की मांग क...