रांची, मई 2 -- रांची। अखबार विक्रेताओं के लिए भी सरकार को कल्याणकारी योजना शुरू करनी चाहिए। अखबार वितरकों को भी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा जाना चाहिए। अखबार वितरक समाज के लिए महत्वपूर्ण हैं और उनका कार्य चुनौती भरा है। विश्व मजदूर दिवस पर लालपुर विक्रेता संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उक्त बातें आदित्य विक्रम जायसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कही। लालपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष गोपाल सनी ने कहा की वर्तमान स्थिति में अखबार के प्रति समाज की रुचि घट रही है। वितरकों की आर्थिक स्थिति खराब होते जा रही है। सरकार वितरकों के लिए भी योजना शुरू करे। अनिल साहू ने कहा कि मजदूरों के बलिदान की याद में यह दिवस मनाया जाता है। पिस्का मोड़ के वीरेंद्र प्रसाद ने सरकारी योजनाओं में वितरकों को शामिल करने की मांग की। बिरसा चौक सेंटर के संजय सिंह ने ...