नई दिल्ली, अगस्त 20 -- बीसीसीआई ने मंगलवार को आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को नौ सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टी20 का उपकप्तान बनाया गया है, जबकि दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय के बाद छोटे प्रारूप की टीम में वापसी हुई है। कुछ खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम से बाहर रखा गया है। श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं करने पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच मोहम्मद कैफ ने टी20 टीम में कुछ महीने पहले तक उपकप्तान रहे अक्षर पटेल को पद से हटाने पर नाराजगी जाहिर की है। अक्षर पटेल इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के उपकप्तान थे। कैफ ने कहा है कि उम्मीद है कि अक्षर को उपकप्तान के पद से हटाने के बारे में पहले ब...