शिमला, दिसम्बर 12 -- हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुछ अधिकारियों पर भाजपा नेताओं संग मिलकर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सुक्खू सरकार के खिलाफ साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। अग्निहोत्री कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे होने पर गुरुवार को मंडी में आयोजित जन संकल्प रैली में बोल रहे थे। अग्निहोत्री ने राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के खिलाफ साजिश रचने और रात में भाजपा नेताओं के घर जाने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें अंधेरे की आड़ में खत्म कर दिया जाएगा।'अब डंडा चलाने का समय आ गया है' डिप्टी सीएम ने कहा, "जो कोई भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार और साजिश रचने में शामिल है, उससे निपटा जाएगा और उसे खत्म कर दिया जाएगा"। उन्होंने खास तौर पर भाजपा नेताओं के करीबी माने जाने वाले नौकरशाहों का जिक्र किय...