नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। दिग्गज एक्ट्रेस हिमानी अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, सलमान खान सहित कई बड़े स्टार्स संग स्क्रीन शेयर किया है। इसी बीच हिमानी अपने लेटेस्ट इंटरव्यू को सुर्खियों में बनी हुई हैं। हिमानी ने बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के 'अंधविश्वास' में यकीन करने के बारे में खुलासा किया। यही नहीं, हिमानी ये भी बताया कि 'अंधविश्वास' के चलते उस सुपरस्टार ने अपनी फ्लाइट तक छोड़ दी थी। आइए जानते हैं कौन हैं वो?'अंधविश्वास' के चलते छोड़ी फ्लाइट हिमानी शिवपुरी ने हाल ही में 'रेड एफएम' को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। ऐसे में हिमानी ने बताया कि बॉलीवुड के एक सुपरस्टार 'अ...