रायपुर, सितम्बर 26 -- छ्त्तीसगढ़ में नक्सलवादियों के खिलाफ लगातार ऐक्शन जारी है। बीते कुछ महीनों में सैकड़ों नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एक एनकाउंटर को लेकर दायर की गई याचिका पर निर्देश देते हुए कहा कि शीर्ष माओवादी कमांडर कथा रामचंद्र रेड्डा का शव सुरक्षित रखा जाएगा। कोर्ट ने कहा कि जब तक इस मामले पर फैसला ना सुनाया जाए, तब तक शव का अंतिम संस्कार ना किया जाए। बता दें कि 22 सितंबर को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में दो नक्सलवादी मारे गए थे। इसमें कथा रामचंद्र रेड्डी के ऊपर 7 करोड़ रुपए का इनाम था। 22 सितंबर को एनकाउंटर के बाद कथा रामचंद्र रेड्डी के बेटे राजा चंद्रा ने कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि उनके पिता का फर्ची एनकाउंटर किया गया है और पुलि...