रांची, अगस्त 17 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। समाजसेवी रमजान कुरैशी की याद में रविवार को मेन रोड स्थित अंजुमन मुसाफिर खाना में एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। इसमें शहर और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न संगठनों व पंचायतों के जिम्मेदार शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि रमजान कुरैशी ऐसी शख्सियत थे जो अंतिम सांस तक समाज के लिए जीये। वह अंतिम दिन भी समाज को जोड़ने और एकता की बात करते रहे। दिवंगत रमजान कुरैशी चिकित्सा के क्षेत्र और लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी काफी काम करते रहे। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की जल्द ही रमजान कुरैशी मेमोरियल फाउंडेशन का गठन किया जाएगा और उनके मिशन को आगे बढ़ाया जायेगा। मौके पर 48 लोगों को रमजान कुरैशी के पुत्र रैयान ने एएसजी आई हॉस्पिटल में नेत्र जांच के लिए नि:शुल्क कूपन वितरित किया। अध्यक्षता हाजी मजहर...