मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- कांटी। एनएच 27 पर कांटी में अंडरपास निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण रोज सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसको लेकर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद साह के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल डीएम सुब्रत कुमार सेन से मिला। प्रखंड अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र पासवान ने बताया कि जगह-जगह सड़क खोद दिया गया है। सुरक्षा पट्टी, साइनेज और रिफ्लेक्टर नहीं लगाया गया है। गुरुवार को सड़क हादसे में जख्मी कांटी पुराना चौक निवासी बालकिशोर साह व उसका पुत्र चंदन कुमार अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझ रहा है। इस मौके पर कृष्ण कुमार साहू, महेश चौधरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...