नई दिल्ली, अगस्त 19 -- केरल में स्कूली किताब के मसौदे में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लेकर की गई गलती को लेकर बवाल हो गया है। वहीं सरकार ने सफाई देते हुए कहा है कि नेताजी के इतिहास को लेकर जो चूक हुई थी उसे तत्काल सुधार दिया गया है। कक्षा 4 की किताब की टीचर्स हैंडबुक में कहा गया था कि नेताजी सुभाष अंग्रेजों से डरकर जर्मनी भाग गए थे। केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने सोमवार को कहा कि शिक्षक पुस्तिका के मसौदे में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में तथ्यात्मक त्रुटि के लिए जिम्मेदार पैनल सदस्य पर भविष्य में शैक्षणिक कार्य करने पर रोक लगाई जाएगी। शिवनकुट्टी ने फेसबुक पर एक 'पोस्ट' के जरिए स्वीकार किया कि चौथी कक्षा के पर्यावरण अध्ययन शिक्षकों की संशोधित पुस्तिका के मसौदे में नेताजी के बारे में एक 'ऐतिहासिक अशुद्धि'...