बगहा, नवम्बर 6 -- नरकटियागंज, हिसं। लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता व 9 बार के विधायक पूर्व मंत्री प्रमोद तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस के लोगों ने अंग्रेजों से लड़ते हुए देश को स्वाधीनता दिलाई है। ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ता जब अंग्रेजों के सामने नहीं झुकें तो अंग्रेजों के दलालों के सामने कैसे झुकेंगे। आपको यह तय करना है कि आप आजादी के दीवाने को चुनते हैं अथवा अंग्रेजों के दलाल को। श्री तिवारी ने यह बातें गुरुवार को रेलवे मिडिल स्कूल में नरकटियागंज के कांग्रेस प्रत्याशी शाश्वत केदार पाण्डेय के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बिहार में भले ही मुख्यमंत्री पद पर नीतीश कुमार आसीन हैं लेकिन इसे दो गुजराती चला रहे हैं। उनकी सरकार आने पर यहीं उद्योग स्थापित होगा और यहां के युवा अपने घर में ही रोजगार हासिल करेंगे। पूर्...